मछली जलतुरई है और अंडा पक्षीफल, सो शाकाहारी हैं..

CITY TIMES
0




फेसबुक पर आलू मासूम थे ही अब बिरयानी शरीफ भी आ गये है होटल पर जाने की जरुरत नही है खाना यही मीलेगा खाने के बाद पप्पू पान वाला भाई पान भी यही खिलाएगा

सोशल मीडिया पर अंडा और मछली के बिच छिड़ी जंग, यूपी में मांस बिक्री पर लगे प्रतिबन्ध के बाद लोगो ने इअसे ली चुटकिया. 

अली सोहराब
8 mins · 
दूध.......
.
.
.
मांसाहारी है ......या.....शाकाहारी....??
मने काका पूछ रहे थे.....🐂🐃

Saiyed Zaigham Murtaza
मछली जलतुरई है और अंडा पक्षीफल, सो शाकाहारी हैं..। और मुर्ग़ी Ramendra Jenwar ji?


रोमीयो शरारती
फेसबुक पर आलू मासूम थे ही अब बिरयानी शरीफ भी आ गये है होटल पर जाने की जरुरत नही है खाना यही मीलेगा खाने के बाद पप्पू पान वाला भाई पान भी यही खिलाएगा

Arif Shaikh
UP में भाई-बहन भी 5 फीट दूर से चले,
नहीं तो रिश्ता बताने से पहले
भाई पिट चुका होगा।

Saiyed Zaigham Murtaza
मुर्ग़े और मछली ने सत्ययुग में कौन सा पाप किया था प्रभु जो वो आज तक प्रायश्चित कर रहे हैं? उनकी जान क्या जान नहीं है भगवन?



बूचड़खाना बंद होने से कुरैशी समाज में निराशा, कहा यही थी रोज़ी रोटी, परिवार चलता था, अब बेरोज़गार
आज़मगढ़ : सूबे में निजाम बदलते ही जनपद में वर्षों से चल रहे अवैध बूचडखानों पर शासन के दबाव पर पुलिस की कार्रवाई हुई। आज़मगढ़ शहर के तकिया में, मुबारकपुर कस्बा कटरा में व कस्बा मेंहनगर में शास्त्री नगर (कसाइ टोला) में कुरैशी समुदाय द्वारा अवैध रूप से चलाये जा रहे बुचडखानों को बन्द की कार्यवाही की गयी तथा यह भी हिदायत दी गयी कि किसी के द्वारा बुचडखाना संचालित करते हुए पाये जाने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। प्रशासन के इस कार्रवाई को लेकर कुरैशी समाज के लोगों में भारी निराशा थी और शहर निवासी अहमद कुरैशी का कहना था कि इसी से उनकी रोज़ी रोटी चलती थी, वहीं बूचड़खाने के लाइसेंस के लिए उन्हें वर्षों से नगर पालिका द्वारा दौड़ाया जा रहा था और धन उगाही की जा रही थी।


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)