अभी-अभी : नाहिद आफरीन के खिलाफ भारतीय मीडिया का फतवा, कहा गाना हराम है

CITY TIMES
0



नाहिद आफरीन के खिलाफ मौलवियों ने नहीं बल्कि 46 फतवे भारतीय मीडिया ने दिए है
इंडियन आइडल जूनियर की फर्स्ट रनर अप रहीं नाहिद आफरीन के खिलाफ जारी 46 फतवे वाली ख़बर गलत निकली .

असम के जमीयत ए उलमा के सचिव मौलवी फजलूल करीम कासिमी ने कहा कि इस मामले में कोई फतवा जारी नहीं किया गया है .
उनका कहना है क्या कागज के एक टुकड़े पर एक फतवा जारी किया जाता है? मौलवी ने जोर दिया कि समुदाय को आफरीन पर गर्व है.
इससे पहले मीडिया ने एक खबर चलाई थी जिसमे दावा किया गया था कि नाहिद के खिलाफ 46 धर्मगुरु ने फतवा ज़ारी किया है लेकिन बाद में ये खबर गलत साबित हुई .
अभी तक एक ही प्रमुख मीडिया संसथान ने गलत खबर दिखाने पर माफ़ी मांगी है बाकि संस्थानों ने अभी कोई खेद व्यक्त नही किया है.

मेनस्ट्रीम मीडिया वालो को कोई मुस्लिम आगे बढ़ता अच्छा नहीं लगतर इसलिए ऐसी झूठी खबरे प्रसारित करते है. और कोई संदिग्ध पकड़ा जाता है तो उसे अदालत से पहले ही मीडिया आतंकवादी घोषित करती है.



Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)