उत्तर प्रदेश चुनाव में बसपा की हार का कारण ई.वी.एम (EVM) को मानते हुए पार्टी के समर्थक इसके खिलाफ विरोध पर उतर गए हैं. पार्टी के समर्थकों ने आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर जाम लगा दिया है. बसपा समर्थकों की मांग है कि उत्तर प्रदेश के चुनाव रद्द कर फिर से बैलेट पेपर पर चुनाव कराया जाए. बताते चलें कि चुनाव हारने के बाद अपनी सबसे पहली प्रतिक्रिया में बसपा प्रमुख सुश्री मायावती ने इसका कारण ईवीएम मशीन में गड़बड़ी को बताया था.
बसपा प्रमुख के आरोप के बाद सोशल मीडिया से लेकर सड़क पर तक बसपा समर्थकों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. विरोधस्वरूप उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों से विरोध प्रदर्शन की खबर है. कई लोगों ने चुनाव आयोग को पत्र भेजकर भी ईवीएम की व्यवस्था समाप्त करने और बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की है.
यह भी गौरतलब है कि अपनी नेता द्वारा यह मुद्दा उठाए जाने के बाद बसपा समर्थकों में खासा रोष है. पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं ने ईवीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.