इस्लाम सबसे अच्छा जिंदगी जीने का तरिका सिखाता है, मुझे गर्व है मैं मुसलमान हो गयी -Queenie Padilla

CITY TIMES
0

Loading...
सोशल डायरी,
आये दिन खबरे आरही है के, किसी ना की उच्च शिक्षित, या कोई नामचीन महिला या पुरुष ने इस्लाम कुबूल किया, और कई नवमुस्लिमो का कहना है की मीडिया द्वारा इस्लाम का दुष्प्रचार करने के बाद इस्लाम को जानने का मौक़ा मिला और मीडिया के दुष्प्रचार से विपरीत सच्चाई दिखाई दी, इसलिए इस्लाम कुबूल किया. इस्लाम दुनिया का सबसे अच्छा "दीन" है. जो जिंदगी जीने का बहेतारिन तरिका सिखाता है. Queenie Padilla भी उन्ही में से एक है. जिन्होंने इस्लाम को करीब से जाना और इस्लाम कुबूल किया. Queenie Padilla फिलिपिन्स की सुपर स्टार अदाकारा है.

Queenie Padilla फिलीपींस की जानी-मानी व सक्सेसफुल एक्ट्रेस थीं। उनके पिता Robin Padilla एक एक्टर और प्रड्यूसर हैं।  उनकी मां ने उन्हें व उसकी बहन को इस्लाम की दावत दी। Queenie Padilla ने इसके बाद इस्लाम अपना लिया। 

एक अंग्रेजी न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार वह कहती हैं- इस्लाम जिंदगी का तरीका है, जब आप मुस्लिम बनना शुरू करते हैं तो आपको अपने जीवन का उद्देश्य पता चलता है। मैं पापी हूं, लेकिन अल्लाह ने मुझे अपने घर में आमंत्रित किया। अब मैं अल्लाह के करीब हूं।

अपने पिता की भी आभारी हैं कि उन्हें सपोर्ट किया और उन्हें हज करने का मौका मिला।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)