ट्विटर पर किरण यादव का फर्जी अकाउंट, मदत की गुहार

CITY TIMES
0



SocialDiary
सोशल डायरी स्टाफ
दुनिया की सबसे बड़ी सोशल साईट फेसबुक पर 10 लाख लोग जिसे फॉलो करते है उस किरण यादव की तस्वीरों और नाम का गलत उपयोग करने के लिए ट्विटर पर एकअकाउंट बनाया गया है. जिस अकाउंट में उसने खुदको हाउसवाइफ बताया है. और किरण यादव की तस्वीरे और उसे बदनाम करने के लिए इस अकाउंट का इस्तेमाल किये जाने की जानकारी किरण यादव ने अपने फेसबुक पेज पर दी है. किरण ने अपने फेसबुक पेज पर ट्विटर के फर्जी अकाउंट का स्क्रीनशॉट पोस्ट कर अकाउंट को बंद कराने के लिए मदत की गुहार लगाई है.



loading...


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)