जानना चाहतें हैं की वो लड़की कौन हैं, जो आज कल सोशल मीडिया पर छायी हुई है।
ये लड़की है 25 साल की अमेरिकी मॉडल अमांडा सरनी। अमांडा इंस्टाग्राम की खुशमिजाज लड़कियों में शुमार हैं। उनका फेवरेट मील चॉकलेट है। अगर इससे अमांडा को डायबिटीज न हो तो वो दिनभर चॉकलेट खा सकती हैं।
अमांडा के चाहने वालों की सोशल मीडिया पर कमी नहीं है। ट्विटर पर उनके 6,94,000 और इंस्टाग्राम पर 1,23,00000 फॉलोवर्स हैं और तो और उनके यूट्यूब चैनल के 1,360,407 सबस्क्राइबर्स हैं।
अक्टूबर 2011 में अमांडा मिस प्लेब्वॉय बनीं। उनके किसी दोस्त ने उन्हें प्लेब्वॉय के लिए अपनी बिकनी फोटोज भेजने का आईडिया दिया था। उसके बाद से सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों का तांता लग गया।
प्लेब्वॉय क्वीन बनने के बाद हॉलीवुड फिल्मों में काम करने का नेटवर्क भी बना। उन्होंने कॉमेडी फिल्म ‘द बेट’ से फिल्मों में डेब्यू भी किया।
प्लेब्वॉय क्वीन बनने के बाद हॉलीवुड फिल्मों में काम करने का नेटवर्क भी बना। उन्होंने कॉमेडी फिल्म ‘द बेट’ से फिल्मों में डेब्यू भी किया।
अमांडा का कहना है की परफेक्ट फिगर को मेंटेन रखना बहुत मुश्किल होता है । इसके लिए वो जिम में जमकर पसीना बहाती हैं। वो बताती हैं उन्हें कार्डियो करना बेहद पसंद है।
अमांडा सरीन दिल की दिलदार हैं और हमेशा दूसरों की मदद के लिये तैयार रहती है | उनका अपना चैरिटी फाउंडेशन भी है, जिसका नाम है प्ले फाउंडेशन। जो गरीब बच्चों की जरुरतों के लिए पैसा जुटाता है।
loading...