MIM समर्थको ने विवादित तस्लीमा नसरीन को औरंगाबाद से भगाया

CITY TIMES
0



SocialDiary
अपनी बेटी के साथ छुट्टियाँ मनाने औरंगाबाद पहुंची विवादित बांग्लादेशी लेखक तसलीमा नसरीन को ओवैसी के विधायक के विरोध की वजह से वापस लौटना पड़ गया.

शनिवार को जब वे दिल्ली से औरंगाबाद पहुंची तो एअरपोर्ट पर भारी संख्या में भीड़ उनके विरोध में खड़ी थी. इस दौरान भारी संख्या में लोग आ गए और तसलीमा गो बैक (तसलीमा वापस जाओ) के नारे लगा रहे थे. इस भीड़ का नेतृत्व AIMIM विधायक इम्तियाज जलील कर रहे थे.


भारी विरोध के चलते पुलिस ने तसलीमा को एयरपोर्ट से बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी साथ ही उन्हें वापस जाने का आदेश भी दिया. जिसके चलते तसलीमा को औरंगाबाद में छुट्टियां बिताने का प्लान कैंसल करना पड़ा. इसी तरह का विरोध का सामना लीमा को साल की शुरुआत में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में करना पड़ा था.

इस बारें में इम्तियाज जलील ने कहा, ‘उनकी टिप्पणियों और लेखों ने दुनिया भर के मुस्लिमों की भावनाएं आहत की हैं. अगर वह औरंगाबाद आई तो हम उसे शहर में घुसने नहीं देंगे.’

loading...


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)