15 साल की लड़की के रेप के आरोप में आरएसएस प्रचारक नरेन्द्र गिरफ्तार

CITY TIMES
2 minute read
0


Loading...


नामसई। अरुणाचल प्रदेश से चौंकाने वाली खबर आई है। यहां आरएसएस के एक कथित प्रचारक पर 15 साल की लड़की से बलात्कार करने का आरोप लगा है। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी नरेन्द्र कुमार सिंह(43) को गिरफ्तार किया। नरेन्द्र कुमार सिंह के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के साथ साथ पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पीडि़ता जोना-3 इलाके की रहने वाली है। आरोप नरेन्द्र कुमार सिंह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का रहने वाला है। वह कथित रूप से जिला मुख्यालय में पिछले तीन साल से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक के रूप में काम कर रहा था।

वेबसाइट द डॉन लिस्ट पोस्ट ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि आरोपी नरेन्द्र कुमार सिंह की पीडि़ता और उसके परिवार से जान पहचान थी। सिंह आउटिंग के बहाने पीडि़ता को जोना-3 से असम के सादिया ले गया। वहां सिंह ने कार में लड़की से बलात्कार किया। नामसाई पुलिस थाने में पीडि़ता के परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीडि़त परिवार ने अपने स्तर पर लड़की की खोज शुरू की। उसी शाम नरेन्द्र कुमार सिंह और पीडि़ता सादिया में मिले। पूछने पर पीडि़ता ने अपने माता पिता को विस्तार से घटना के बारे में बताया। इसके बाद पीडि़त परिवार ने पुलिस को सूचना दी।




सिंह के आरएसएस का सदस्य होने के संबंध में पुलिस सूत्रों ने बताया कि उन्हें ऐसा कोई कार्ड नहीं मिला है जिससे यह बात साबित हो। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि सिंह पिछले तीन साल से आरएसएस के प्रचारक के रूप में काम कर रहा था। आरोपी सिंह को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। उसने अभी तक जमानत याचिता दाखिल हीं की है।

इस बीच नामसाई आरएसएस यूनिट के कार्यवाहक(सचिव)डॉ चाउ नाकुनंद सिंगकई ने दावा किया है कि जून में ही सिंह ने नामसाई आरएसएस यूनिट का प्रचारक पद छोड़ दिया था लेकिन वह अपने पैर के इलाज के लिए यहां रुका हुआ था। एक दुर्घटना में उसके पैर में चोट लगी थी। सिंगकई ने कहा कि सिंह पर लगे आरोपों की पुलिस जांच करेगी। पुलिस ही सच्चाई सामने लाएगी।
Source : thedawnlitpost.com वाया

loading...

 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)