योगी के मंत्री नहीं सूना पाए 'वंदेमातरम्' लोग बोले निकालो देश से

CITY TIMES
1 minute read
0

loading...

वंदे मातरम को लेकर देश भर में बवाल मचा हुआ है. दरअसल बीएमसी ने अपने सभी स्कूलों में वंदे मातरम को सप्ताह में दो बार गाना अनिवार्य कर दिया है. हालांकि इस फैसले का धार्मिक वजहों से मुस्लिम नेताओं ने विरोध करना भी शुरू कर दिया है. इसी विरोध के चलते बीजेपी और शिवसेना के नेताओं ने वंदे मातरम नहीं गाने वालो को देशद्रोही करार दिया. साथ ही उन्हें देश छोड़ने की भी बात कही.




इसी बीच योगी आदित्य नाथ के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बलदेव सिंह आलोख का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो वंदे मातरम को लेकर एक न्यूज़ चैनल की डिबेट का है. इस डिबेट में एंकर ने बलदेव को वंदे मातरम सुंनाने को कहा, लेकिन वे लगातार बहाना करते रहे. एंकर ने वंदे मातरम के लिए बाकायदा डिबेट को 6 मिनट तक रोके रखा लेकिन वे वंदे मातरम नहीं सूना पाए.


इस डिबेट की ख़ास बात ये है कि लोगो को बात-बात पर पाकिस्तान भेजने वाले बीजेपी सांसद साक्षी महाराज भी डिबेट का हिस्सा थे. जिसके चलते अब यूजर सवाल कर रहे है कि क्या अब इन्हें भी देश से निकालोगे.



loading...


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)