इन्द्रदेव को मनाने के लिए पुरुष-पुरुष ने किया विवाह, अच्छी बारिश की कामना

CITY TIMES
0
 

 
 
इंदौर, शहर में गुरूवार को एक अनूठा विवाह हुआ. इसमें एक पुरुष ने दुसरे पुरुष को वरमाला पहनाई और फेरे लेकर सात जन्मो तक साथ निभाने की कसमे खाई. विवाह में 200 लोग शामिल हुए. फ़िल्मी गीतों पर थिरके भी. विवाह मूसाखेड़ी के अलोकनगर स्थित राधाकृष्ण धर्मशाला में संपन्न हुआ. दरअसल यह विवाह रूठे इंद्र को मनाने और अच्छी बारिश के लिए टोटका था. स्थानीय लोग दिनभर विवाह की तयारी में जूते रहे. पंडित भी बुलाया गया और रसोइया भी. आयोजक रमेश तोमर के मुताबिक़. इसके लिए यहीं के डॉ युवाओं को राजी किया गया था.
(डिस्क्लेमर - यह खबर सोशल डायरी से सम्पादित नहीं है.)



loading...





Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)