अमेरिका : बाढ़ ने मचाई तबाही, मुस्लिमों ने मदद के लिए खोले मस्जिदों के दरवाजे

CITY TIMES
0


Loading...


दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका इन दिनों बाढ़ की चपेट में हैं. अमेरिका के टेक्सस और ह्यूसटन में चक्रवाती तूफान हार्वे की वजह से आई बाढ़ ने अमेरिका के लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. टेक्सस में अब तक बाढ़ से 30 लोगों की मौत हो चुकी है. रिहायशी इलाकों में बाढ़ आ गया है जिसकी वजह से अस्पताल में भी पानी घुस गया है. ऐसे में मुस्लिमों ने आगे मदद के लिए बाढ़ प्रभावितों के लिए मस्जिदों के दरवाजे खोल दिए.

पीड़ित परिवारों ने शहर की मस्जिदों में पनाह ली हुई है.  गर्वनर जॉन बेल एडवर्ड्स ने लोगों से ‘तैयार रहने व प्रार्थना करने’ का आग्रह किया है.




हालांकि हालत और बदतर हो सकते है. दरअसल मौसम विभाग का अनुमान लगाया है कि पश्चिमी लुसियाना में पांच से दस इंच बारिश हो सकती है, जहां पहले से नदियां व जल स्रोत मूसलाधार बारिश से भरे हुए हैं. तूफान के कारण 30-40 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है और लुसियाना-टेक्सास सीमा पर 2 से 4 फुट ऊंची लहरें उठने की आशंका है.


loading...


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)