सनसनीखेज : बलात्कारी बाबा रामरहीम के आतंकी कनेक्शन ? होगी जांच

CITY TIMES
0



Loading...

राम रहीम के आतंकी कनेक्शन की होगी जांच ! 
चंडीगढ़: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के डेरे से एके- 47 असॉल्ट राइफल मिलने के बाद बाबा के आतंकी कनेक्शन की भी जाँच की जाएगी।
बता दें कि राम रहीम के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा से तलाशी के दौरान आर्मी को दूसरे हथियारों के अलावा एके- 47 राइफल भी बरामद हुई थी।
असॉल्ट राइफल मिलने के बाद एजेंसियों के कान खड़े हो गए,एजेंसियों को समझ नहीं आ रहा है कि एके-47 जैसी असॉल्ट राइफल उसके आश्रम में कैसे पहुंची।
एजेंसियों को शक हो चला है कि कहीं राम रहीम आश्रम की आड़ में देश विरोधी एक्टिविटीज को अंजाम तो नहीं दे रहा था। हरियाणा पुलिस के अलावा देश की सुरक्षा और जांच एजेंसियां अब राम रहीम से पूछताछ करेगी और इस बात का पता करेगी कि असॉल्ट राइफल उसके पास कहाँ से पहुंची और किस मकसद से उसने राइफल अपने पास रखी थी।

loading...



Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)