Loading...
विशेष संवादाता
महाराष्ट्र के एआईएमआईएम अध्यक्ष समेत 11 कार्यकर्ता गिरफ़्तार, 2 दिन की पुलिस हिरासत में भेजे गए असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के महाराष्ट्र अध्यक्ष सईद मोईन को नांदेड़ पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। सईद मोईन को एक कांग्रेस नेता से हुए विवाद के बाद गिरफ़्तार किया गया है। बता दें कि नांदेड़ में आने वाली 11 तारिख को नगर निगम का चुनाव होना है। पुलिस ने इस मामले में एमआईएम के उम्मीदवार और 11 कार्यकर्ताओं को भी गिरफ़्तार कर दो दिन किया है। सभी आरोपियों को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
एमआईएम के सूत्रों ने बताया कि बीते शुक्रवार पार्टी ने रैली निकाली थी। इस दौरान जब रैली उस इलाके पहुंची जहाँ से कांग्रेस नेता की बीवी भी उम्मीदवार हैं, दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हो गई।
एमआईएम के सूत्रों ने बताया कि बीते शुक्रवार पार्टी ने रैली निकाली थी। इस दौरान जब रैली उस इलाके पहुंची जहाँ से कांग्रेस नेता की बीवी भी उम्मीदवार हैं, दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हो गई।
आपको बता दें की चार दी पहले ही असदुद्दीन ओवैसी की सभा संपन्न हुई थी, बताया जा रहा है की MIM के प्रदेसाध्यक्ष सयद मोईन द्वारा स्टेज से विरोधियों पर अनैतिक शब्दों का इस्तेमाल महंगा पडा. घटिया भाषा से विवाद होने की चर्चा देगलूर नका इलाके में हो रही है. इलाके के बुजुर्गो का कहना है की, घमंड और गुरुर के चलते अल्लाह ने सबख सिखाया है.