किरण यादव के बाद अब चटर्जी ने की मुस्लिम प्रधानमंत्री बनाने की मांग

CITY TIMES
0


Loading...

70 साल से लगातार हिन्दु ही PM बना है हमारे देश मे , मोदी के 2019 मे लोकसभा चुनाव हारने के बाद , मै और समस्त देशवासियों के तरफ से एक बार कम से कम कुछ साल के लिये ही सही मुसलमान PM बनाना चाह रहे हैं ! आपका सुझाव आमंत्रीत है .

अश्वेत (काला) बराक ओबामा गोरे लोगो के देस अमेरीका का राष्ट्रपती बन सकता है , तो असद्दुदीन औवैसी भी मुसलमान होकर भी हिन्दु बाहुल्य भारत का PM बन सकते है !
यह प्रजातंत्र है , झुठ बोलकर मोदी PM बन सकता है तो पाँच वक्त का नमाजी भी सच्चाई , ईमान और हक के रास्ते चलकर 2019 मे PM बन सकता है !
कौन कहता है ?
आसमान मे सुराख हो नही सकता ?
ऐक पत्थर तो तबीयत से फेंकों यारो !
जब भी टोल टैक्स पर रूप्ये देने पड़ते है तो , अटल जी के भाजपा सरकार के लिये मुँह से बरबस गालीयाँ और GT road बनवाने वाले शेरशाह सुरी के लिय प्यार उमड़ पड़ता है !



ऐक शेर साह सुरी भी सासक थे , जिन्होने देस मे पहला सड़क पुरब से पश्चीम तक आने जाने के लिये बनवाया था , उस सड़क का नाम है ग्रैन्ड ट्रंक रोड ! जिसके दोने तरफ फलदार और रसीले फलो का पेंड़ लगवाया था शेरशाह ने , जगह जगह पिने का पानी के लिये कुँये खुदवाये थे , पनशालाये थी , रात्री विश्राम के लिये सराय बनवाया गया था !
और ऐक सड़क भाजपा ने बनवाया है , जिसमे नैनो जैसी गरीबो की गाड़ीयो को ईन्ट्री के लिय पटना मे 100 रूप्या टोल टैक्स है तो पुर्णीया मे घुसकर निकलने का 55 + 45 रूप्या वसुल रही है !
सड़के ईतनी टुटी फुटी की कहना भी अब बेकार लगता है पर कमीनो की फौज जो सत्ता मे बैठी है , उसे क्या , हरामखोर चुनाव के समय मिठा मिठा बोलकर भोट लिट लिया , अब देस की जनता भुगते !

कुल 950 रूप्या टोल टैक्स दिया हुँ पिछले सोमवार से बुधवार के रात्री तक मे , जिसमे मै सिक्कीम से सिल्लीगुड़ी के रास्ते रायगंज , मालदा , तारापीठ बंगाल होकर दुमका झारखण्ड के रास्ते बासुकी नाथ , देवघर होते हुये भागलपुर बिहार के रास्ते से पुर्णीय , दालखोला , किसनगंज होते हुये वापस सिल्लीगुड़ी होते हुये फिर से वापस गैन्गटोक सिक्कीम तक का कुल सफर 1350 किलो मिटर तय किया हुँ !
हाँ हम भारतीयो पर अब जुल्म की ईन्तेहाँ हो गई है , हम समस्त भारतीयो को अब देस मे पुर्ण आजादी की जंग लड़ना ही होगा ! (जम्हूरियत से)
विस्वजीत चटर्जी

loading...

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)