खाना खराब, 39 जवान अस्पताल में भारती

CITY TIMES
0
New Delhi: भारत-पाकबॉर्डर पर तैनात BSF की 63वीं बटालियन की चार्ली कंपनी में शनिवार को 23 और जवान एकसाथ बीमार हो गए। पिछले 4 दिन में 39 जवान बीमार हो चुके हैं। डॉक्टरों की प्रारंभिक जांच में फूड प्वाइजनिंग की पुष्टि हुई है।

एक हिंदी अखबार के अनुसार रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि कौनसी खाद्य वस्तु या पानी पीने से प्वाइजनिंग हुई है। वहीं BSF में इस घटना के बाद हड़कंप का माहौल है। दूसरे दिन ही मैस का राशन पानी बदला गया, लेकिन जवानों के बीमार होने का सिलसिला नहीं थम रहा। शनिवार को बीमार हुए 23 जवानों को राजकीय अस्पताल बाड़मेर में भर्ती कराया गया है।  हालांकि स्टूल कल्चर के सैंपल जांच के लिए मेडिकल कॉलेज जोधपुर की लेबोरेट्री में भेजे गए हैं। 



राशन पहुंचाने वाली कंपनी बदली :
एकसाथ 39 जवानों के फूड प्वाइजनिंग को लेकर राशन सामग्री सब्जियां में गड़बड़ी होने की आशंका जताई जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि सब्जियां में बैक्टेरिया इंफेक्शन हो सकता है। या फिर खाद्य सामग्री की क्वालिटी खराब हो सकती है। खाद्य सामग्री के सैंपलों की जांच करवाने पर ही बीमार होने का कारण पता लगेगा।

63वीं बटालियन में 8 मार्च को कुछ जवानों के उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद से इनके बीमार पड़ने का सिलसिला जारी है। मैस में राशन सामग्री पीने के पानी की गुणवत्ता की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। साथ ही मैस में स्टॉक खाद्य सामग्री का उपयोग बंद करवाकर दूसरी कंपनी से सामग्री सप्लाई मंगवाई है। लाइवइंडिया से



Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)