बिहार : संदिग्ध आतंकवादी शिवम साह गिरफ्तार

CITY TIMES
0
बिहार के बेगूसराय से संदिग्ध गिरफ्तार, रेलवे ट्रैक का नक्शा मिला
बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय से एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। देश के विभिन्न हिस्सों में हुए रेल हादसे को लेकर बिहार एटीएस की टीम ने बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर के खाजंहापुर से एक शिवम साह नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। फिलहाल उसे बेगूसराय मु­फसिल थाने में रखकर एटीएस की टीम लगातार पूछताछ कर रही है।

गिरफ्तार शिवम्­ साह नामक यह युवक मूल­ रूप से उत्तरप्रदेश का रहने वाला है और बेगूसराय के खांझापुर निवासी राम विलास सोना की बेटी से शादी कर यही ­छुप कर कुछ दिनों से रह रहा था। मगर इस बात की जानकारी केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ­को मिल गई और उसी इ­नपुट्स के आधार पर एटी­एस और बेगूसराय पुलिस ­ने संयुक्त कार्रवाई ­करते हुए गिरफ्तार कर इससे पूछताछ कर रही है।­ 



अबतक के हुई पूछताछ के दौरान आरोपी ने 2 ट्रेन धमाकों में अपनी ­संलिप्तता स्वीकार कर ली है। साथ ही पूरे नेट­वर्क के बाबत लगातार इ­नपुट दे रहा है। उसके पास से विदेशी सिगरेट की पैकेट, कई सीम, पासपोर्ट, वगैरह बरामद किये गए हैं। एटीएस के सू­त्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक इसका लिंक भी नेपाल के शमशुदा होदा नेटवर्क से रहा­ है। इस बड़ी गिरफ्तारी ­के बाद केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को अवगत ­करा दिया गया है। मिली ­जानकारी के अनुसार जल्द ही एनआईए के अधिकारी­ भी बेगुसराय पहुंचने ­वाले है।



Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)