PAC की हिरासत में होने वाला सबसे बड़ा हत्याकांड ।। Massacre
    
    
कुछ बातें याद रखनी चाहिए भारत में पुलिस हिरासत में होने वाला सबसे बड़ा हत्याकांड (नरसंहार) कांग्रेस के राज में हुआ, जिसे हाशिमपुरा नरसंहार (Hashimpura Massacre) के नाम से जाना जाता है…
      
      
आज ही के दिन 22 मई 1987 को 42 मुसलमानो को PAC (पुलिस) हिरासत में लेकर गोली मार दी गयी और लाश को नहर में फ़ेंक दिया गया…
        
        
इस घटना में इकलौता शख़्स जो ज़िंदा बच गया उसका नाम बाबुद्दीन था, पीएसी की गोली उसके खाल को चीरती हुई निकल गयी थी, और वो झाड़ियो के सहारे आधा जिस्म नहर में डुबाए अधमरा पड़ा हुआ था, उस अकेले ज़िंदा बच गए शख़्स ने इस वीभत्स हत्याकांड से दुनिया को वाकिफ कराया…
2015 में सेशन कोर्ट ने सभी आरोपियों (हत्यारों) को बरी कर दिया…
#HashimpuraMassacre