Ertugrul Ghazi के बाद मुगल सल्तनत वेब सीरीज ।।

CITY TIMES
1 minute read
0
Ertugrul Ghazi के बाद मुगल सल्तनत वेब सीरीज ।।

Ertugrul Ghazi के बाद मुगल सल्तनत वेब सीरीज ।।

उस्मानिया सल्तनत पर बनी वेब सीरीज़ अर्त्गुल ग़ाज़ी के बाद हिन्दोस्तान की सबसे बड़ी सल्तनत में से एक मुग़ल सल्तनत पर भी वेब सीरीज़ आने वाली है, जिसमें मुग़ल बादशाह बाबर से लेकर औरंगज़ेब तक की ताक़तवर हुक़ूमत को कवर किया जाएगा। 

हालांकि अर्त्गुल गाज़ी वेब सिरीज़ की तरह ये सीरीज़ भी फ़िक्शन है यानी सीरीज़ को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए ऐतिहासिक घटनाओं को कहानी बनाकर जोड़ा या घटाया जा सकता है। लेकिन असलियत तो रिलीज़ होने के बाद ही पता चलेगी सीरीज़ में मुग़ल किरदारों को किस तरह पेश किया गया है।

बाकी विरोध करने वाले अभी से तैयारी शुरू कर सकते हैं..."पैग़ाम भेजवा दीजिये सबको हम आ रहे हैं..

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
Today | 13, May 2025